Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedअन्ना की भ्रष्टाचार विरोधी लड़ाई में कूदा युवा मोर्चा

अन्ना की भ्रष्टाचार विरोधी लड़ाई में कूदा युवा मोर्चा

युवाओं ने लगाए भारत माता व अन्ना के जयकारे

फर्रुखाबाद: जिले के गैर राजनीति संगठन विकास मंच के युवा नेताओं ने आज शाम मशाल जुलूस निकालकर यह आवाहन कर दिया कि अन्ना की भ्रष्टाचार विरोधी लड़ाई में देश का युवा वर्ग भी उनके साथ है|

शहर के नाला मछरट्टा से विकास मंच के युवा नेताओं ने नगर अध्यक्ष राहुल जैन के नेतृत्व में मशालें व तिरंगा को हाँथ में लेकर घुमना बाजार तक मशाल जुलूस निकालकर यह स्पष्ट कर दिया कि अन्ना की इस भ्रष्टाचार विरोधी लड़ाई में देश का हर युवा वर्ग का व्यक्ति उसके साथ है|

इस दौरान मंच के नगर अध्यक्ष राहुल जैन ने कहा कि अगर अन्ना को १६ अगस्त को अनशन में सरकार रुकावट डालती है तो युवा सड़कों पर उतरकर सरकार के विरोध में मोर्चा खोल देंगें तथा आमरण अनशन तक बैठेंगें|

इस मौके पर नगर अध्यक्ष राहुल जैन, आशीष गुप्ता, समध गुप्ता व अमित शुक्ला सहित कई युवा मौजूद रहे| जिले से बाहर होने के कारण मोहन अग्रवाल मौजूद नहीं रह सके| लेकिन उन्होंने फोन पर वार्ता के दौरान बताया कि अन्ना की लड़ाई सत्य की लड़ाई है जिसमे हर व्यक्ति को उनका साथ देना चाहिए|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments