Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबाइक, मोबाइल व नगदी लूट, डेरी मालिक को बांध कर डाल...

बाइक, मोबाइल व नगदी लूट, डेरी मालिक को बांध कर डाल गये

फर्रुखाबाद: बेवर रोड पर ऊगरपुर के निकट विगत रात्रि लगभग आठ बजे बदमाशों ने बाइक से फर्रुखाबद आ रहे एक डेरी व्यवसायी को डंडा मार कर गिरा लिया व उससे मोटर साइकिल, मोबाइल व पच्चीस हजार से अधिक की नगदी छीन ले गये। सड़क किनारे बंधे पड़े व्यापारी को लोगों ने सुवह पड़े देखकर पुलिस को खबर दी।

मोहम्म्दाबाद के ग्राम नगला समई निवासी राजेंद्र सिंह  पुत्र कोतवाल सिंह यादव फर्रुखाबाद के मोहल्ला गढ़ी अशरफ अली में रहकर डेरी व्यवसाय करते हैं। विगत रात्रि वह अपने गांव से फर्रुखाबाद आ रहे थे। बेवर रोड पर ऊगरपुर के निकट तीन अज्ञात बदमाशों ने सामने से डंडा मारकर मोटर साइकिल गिरा दी। राजेंद्र सिंह के गिरते ही बदमाशों ने उनकों मारपीट कर रस्सी से बांध कर डाल दिया। उनके पास मौजूद एक नोकिया मोबाइल व जेब में रखे 25 हजार 560 रुपये नगद निकाल कर उन्हीं की नीले रंग की सीडी डान मोटर साइकिल नंबर यूपी 76 ई 3907 लेकर फरार हो गये।

कोतवाली मोहम्मदाबाद में घटना के संबंध में तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध एफआईअर दर्ज कर ली गयी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments