Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedजहरखुरानी गिरोह ने दो युवकों को नशीला पदार्थ सुंघा माल उड़ाया

जहरखुरानी गिरोह ने दो युवकों को नशीला पदार्थ सुंघा माल उड़ाया

फर्रुखाबाद: रक्षाबंधन मनाने घर जा रहे दो युवकों को जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने दो युवकों को नशीला पदार्थ सुंघाकर उनके सामान पर हाँथ साफ़ कर दिया|

शहर कोतवाली घटियाघाट चौकी के पास आज सुबह दो युवक बेहोश पड़े देखे गए| लोगों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस के सिपाही सत्यवीर सिंह ने दोनों युवको को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल पहुंचाया|

बेहोश युवकों में पड़ोसी जिला कन्नौज थाना सौंरिख के ग्राम नगला दिहाड़ी निवासी २५ वर्षीय संदीप पुत्र रमेश व दूसरा युवक मैनपुरी नवीन मंडी निवासी ३२ वर्षीय सुरेन्द्र सिंह के रूप में उनके रिश्तेदारों ने पहचान की|

संदीप के पिता रमेश ने बताया कि उनका पुत्र संदीप फरीदाबाद में प्राईवेट नौकरी करता है| वह रक्षाबंधन मनाने घर आ रहा था| आगरा व मैनपुरी के बीच किसी अज्ञात युवकों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर ३५०० रुपये व कपड़ों से भरा बैग लूट लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments