Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCorruptionउपनिदेशक की रपोर्ट पर एमडीएम समंवयक नीलू मिश्रा की संविदा समाप्त

उपनिदेशक की रपोर्ट पर एमडीएम समंवयक नीलू मिश्रा की संविदा समाप्त

फर्रुखाबाद: आखिर बकरे की मां कब तक खैर मनाती। सिफारिशों और दूसरे हथकंडों से नौकरी बहुत दिन नहीं चलती। आखिर मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के उपनिदेशक एमपी सिंह कुशवाहा का दौरा जिला समंवयक नीलू मिश्रा की संविदा के ताबूत की आखिरी कील सावित हुआ। श्री कुशवाहा की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने उनकी संविदा समाप्त करते हुए नये सिरो से चयन के लिये विज्ञापन जारी करने के आदेश कर दिये हैं।

विगत लगभग चार वर्षों से यहां मध्याह्न भोजन जिला समंवयक के पद पर जमी नीलू मिश्रा की संविदा नवीनीकरण का प्रस्ताव जिलाधिकारी ने निरस्त करते हुए नये सिरे से चयन के आदेश कर दिये हैं। उल्लेखनीय है कि मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के उपनिदेशक एमपी सिंह कुशवाह विगत दो दिनों से जनपद में डेरा डाले थे। उन्होंने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद जनपद में मध्याह्न भोजन योजना की दुर्दगति के विषय में अपनी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी व जिलाधिकारी को सौंपी थी। उपनिदेशक की रिपोर्ट के बाद डीएम ने नीलू मिश्रा की आगामी 15 अगस्त को समाप्त हो रही संविदा के नवीनीकरण का प्रस्ताव निरस्त करते हुए नये सिरो से चयन हेतु विज्ञापन जारी किये जाने के आदेश कर दिये हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी मध्याह्न भोजन प्राधिकारण के अपर निदेशक संतोष कुमार अपने दौरे में भी जनपद की मध्याह्न भोजन व्यवस्था पर असंतोष प्रकट चुके हैं। तब ततकालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसागर पति त्रिपाठी ने उनसे नजदीकी के चलते मामला केवल स्पष्टीकरण पर ही निबटा दिया था। वर्तमान जिलाधकारी रिग्जिन सैम्फेल भी नीलू की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट चल रहे थे। मुख्य विकास अधिकारी चंद्रकांत पाण्डेय से भी शिक्षकों ने मध्याह्न भोजन समंवयक की शिकायतें की थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments