Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedबीएसए द्वारा सूची जारी न किये जाने से शिक्षामित्रों का प्रशिक्षण अधर...

बीएसए द्वारा सूची जारी न किये जाने से शिक्षामित्रों का प्रशिक्षण अधर में

फर्रूखाबाद: शिक्षामित्रों के शिक्षक बनने की राह शासन ने भले ही आसान कर दी हो लेकिन जिला स्तर पर फिर अड़ंगा लगा हुआ है। आगामी16  अगस्त से शिक्षामित्रों के प्रशिक्षण शुरू होने की तैयारी तो दूर बीएसए कार्यालय की शिथिलता से पात्र शिक्षामित्रों की सूची भी डायट पर प्राप्त नहीं हो सकी है। ऐसे में प्रशिक्षण को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।

शिक्षामित्रों के हक के लिए लम्बी लड़ाई लड़ने के बाद दो वर्षीय प्रशिक्षण देकर स्नातक शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाने के निर्देश तो शासन की ओर से जारी हो गये, परंतु इसके बाद भी जिला स्तर पर शासन के निर्देशानुसार प्रशिक्षण शुरू होता नहीं दिखाई दे रहा। शिक्षक बनने के लिए 1400 शिक्षामित्रों ने प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया है। शासन से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 अगस्त को सभी आवेदनों की जांच के बाद प्रशिक्षण के लिए पात्र शिक्षामित्रों का चयन कर सूची चस्पा की जानी थी, व इसकी एक प्रति डायट को भेजी जानी थी।  इसके बावजूद अभी तक सूची जारी न होने के कारण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के हाथ बंधे हुए हैं।

दो वर्ष में 400 घन्टेां का प्रशिक्षणबी0आर0सी0 स्तर पर शुरू करने के लिए पात्रों की सूची तैयार करने को लेकर डायट द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 कौशल किशोर से पात्र  शिक्षामित्रों की सूची मांगी गयी थी। लेकिन बीएसए कार्यालय द्वारा यह सूची अभी तक उपलब्ध नहीं करायी गयी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्या सुचित्रा गर्ग का  कहना है कि डायट स्तर पर सभी तैयारी पूर्ण हैं लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 कौशल किशोर से कहने के  बावजूद बीएसए कार्यालय से शिक्षामित्रों की सूचियां नही भेजी गई। ऐसे में सूची न  मिल पाने के कारण देरी हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments