Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedट्यूशन पढोगे तो 30 नंबर देंगें नहीं तो...........?

ट्यूशन पढोगे तो 30 नंबर देंगें नहीं तो………..?

फर्रुखाबाद: नगर क्षेत्र में टियूशन पढ़ाने का धंधा पूरे जोरशोर के साथ फल-फूल रहा है| जबरन टियूशन पढ़ाकर छात्रों की शोषण करने के सम्बन्ध में छात्र क्रांतिकारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने जिलाधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र एडीएम को दिया|

दिए गए शिकायती पत्र में रस्तोगी इंटर कालेज, क्रिस्चियन इंटर कालेज व राजकीय इंटर कालेक के शिक्षकों के विरुद्ध छात्रों पर दवाव डालकर व कम नंबर देने आदि जैसी चेतावनी देकर छात्रों का शोषण कर रहे हैं| आशुतोष ने बताया कि शहर क्षेत्र के उपरोक्त कालेजों में टियूशन पढ़ाने का रैकेट चल रहा है|

उन्होंने शिकायत की कि छात्रों के टियूशन पढ़ने से मन करने पर शिक्षकों द्वारा छात्रों को कक्षा के बहार निकालकर बुरी तरह पीटकर टियूशन पढ़ने को मजबूर करते हैं| छात्रों को अधिक नंबर का लोभ देना व टियूशन न पढ़ने पर फेल कर देने तक की धमकी देते हैं| शिक्षक क्लास में न पढ़ाकर ज्यादा समय टियूशन पढ़ाने में ही देते हैं| अतः जिलाधिकारी से निवेदन करते हुए कहा कि उक्त शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर टियूशन के धंधे पर रोक लगाई जाए|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments