Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeUncategorizedप्रधान पति का फर्जीबाड़ा, फर्जी लोगों के नाम इंदिरा आवास

प्रधान पति का फर्जीबाड़ा, फर्जी लोगों के नाम इंदिरा आवास

फर्रुखाबाद: ग्राम प्रधान द्वारा किये गए भ्रष्टाचार से पीड़ित ने शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपा और प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की|

थाना नवाबगंज के ग्राम मिल्क मौज मुल्ला निवासी अनिल कुमार पुत्र पुरुषोत्तम नरायन ने प्रधान सरोज कुमारी के पति दलवीर के द्वारा भ्रष्टाचार, फर्जी पेंशन, एवं फर्जी लोगों के नाम आवास आबंटित आदि किये गए फर्जीबाड़े की शिकायत जिलाधिकारी से की|

पीड़ित अनिल कुमार ने शिकायत की कि प्रधान पति ने इंदिरा आवस, फर्जी पेंशन, पेंशनरों के नाम पर ठगी की गयी| गाँव के ही नगीना पत्नी इरशाद, अली महेश कुमारी पत्नी देशराज, इन्द्रावती पत्नी रामेश्वर जोकि गाँव में वर्षों से नहीं रह रहे हैं और न ही किसी को पता है कि यह लोग कहाँ रह रहे हैं| इन लोगों के नाम आवास आबंटित करा दिए गए हैं|

पार्थी ने बताया कि प्रधान ने सांठगाँठ कर आवासीय आर्थिक सहायता का पैसा भी निकलवा लिया है| इसके अलावा लेखपाल के सहयोग से सेवा निवृत राम सनेही पुत्र सकटे लाल, सोम प्रकाश, सोम प्रकाश का पुत्र धनीराम का फर्जी बीपीएल कार्ड बनवाकर सावित्री बाई फुले योजना में लाभ दिलबाया है| जिसका विरोध करने पर प्रधान व उसके परिजनों ने जान से मार डालने की धमकी दी| जिलापूर्ति अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारीयों को इस मामले कई बार शिकायती पत्र देने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments