Monday, January 6, 2025
spot_img
HomeUncategorizedट्रक की टक्कर से छात्र घायल, चालक पुलिस हिरासत में

ट्रक की टक्कर से छात्र घायल, चालक पुलिस हिरासत में

फर्रुखाबाद: ट्रक की चपेट में आकर छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया| जिसे परिजनों ने लोहिया अस्पताल में भर्त्ती कराया| ट्रक व चालक पुलिस हिरासत में|

कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम उगरपुर निवासी सूरज पाल के २८ वर्षीय पुत्र भूप सिंह साईकिल से फर्रुखाबाद बाज़ार अपने किसी काम से आया था| लौटते समय जसमई दरवाज़े के निकट कायमगंज की तरफ से आते ट्रक ने सूरज को अपनी चपेट में ले लिया परिजनों ने घायल सूरज को लोहिया अस्पताल में भर्त्ती कराया|

लावारिस पड़े मिले ट्रक चालक की मौत

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के गंगा नगर कालोनी में किराए पर रहने वाले कानपुर निवासी ट्रक चालक नीलू गंगा नगर कालोनी में घायल अवस्था में पड़ा था| पड़ोसी ने ट्रांसपोर्ट मालिक विमल चतुर्वेदी को फोन पर सूचना दी|

ट्रांसपोर्ट मालिक ने ग्वाल टोली निवासी ड्राईवर सुरेश पुत्र लालू को भेजकर नीलू को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| घायल नीलू की उपचार के दौरान मौत हो गयी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments