Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedपिटे दरोगा ने लिखाई एक दर्जन कांवरियों के विरुद्ध एफआईआर

पिटे दरोगा ने लिखाई एक दर्जन कांवरियों के विरुद्ध एफआईआर

फर्रुखाबाद: शनिवार को घटियायाट पर गंगा में एक कांवड़िये के डूब जाने पर मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया गया थां जाम खुलवान के दौरान पुलिस के एक एचसीपी बैजनाथ सिंह व एक सिपाही के साथ कांवड़यों ने मारपीट कर दी थी। रविवार को दरोगा का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद एक दर्जन नाजद व 40 अज्ञात कांवरियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।

गंगा में स्नान कर जल लेने गए एक कांवरिये की गंगा में  डूब कर हुई मौत के बाद गुस्साए कांवरियो ने दरोगा व सिपाही के साथ मारपीट कर दी थी। शहर कोतवाली के घटियाघाट पर कांवर यात्रा ले कर गये थाना अमृतपुर के ग्राम हरसिंगपुर गहलवार निवासी 18 वर्षीय राहुल द्विवेदी पुत्र शिवशरन अपने चचेरे भाई अजीत दुबे उर्फ मुरली व अन्ये कई साथियों के साथ घटियाघाट गया था घटियाघाट गंगा जी पर जल भरने के लिए घुसा उसका चचेरा भाई मुरली तेज बहाव में बहकर डूबने लगा। तभी राहुल ने भाई को डूबता देख गंगा में छलांग लगा दी तेज बाहव के कारन राहुल डूब गया जिससे उसकी मौत हो गयी थी काफी देर तक जब मौके पर पुलिस नहीं पहुंची तो कांवरियों का गुस्सा दरोगा बैजनाथ सिंह व सिपाही पर फूट गया दरोगा के साथ हुई मारपीट में पुलिस ने एचसीपी बैजनाथ सिंह पुत्र सुखवासी लाल वादी निवासी ग्राम जगदीशपुर जनपद आरैया की तहरीर पर शिवलाल उर्फ लल्ला, रामबाबू पुत्र मुकुंद द्विवेदी, मनोज, अनुराग उर्फ संजू, संतोष, अजय कुमार, विजय कुमार पुत्र जगत नरायन, सोनू पुत्र रामबाबू द्विवेदी, वेदपाल पुत्र शिवचरन टाकुर, कल्लू बेदपाल ठाकुर, बड़े पुत्र सुखवीर सिंह, गजेंद्र पुत्र रविंद्र सिंह निवासी हरसिंहपुरगहलवार थाना अमृतपुर के विरुद्ध नामजद व 40 अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments