Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबिजली कटौती के विरोध में हुई तोड़ फोड़ में एक दर्ज़न नामज़द,...

बिजली कटौती के विरोध में हुई तोड़ फोड़ में एक दर्ज़न नामज़द, आधा सैकडा अज्ञात

फर्रुखाबाद: शनिवार शाम लाल दरवाज़े पर बिजली कि समस्या को लेकर लगे जाम में अराज़क तत्वों के खिलाफ कादरी गेट चौकी इन्चार्गे ने एक दर्ज़न नामज़द व आधा सैकडा अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

विदित है कि रमजान व सावन के महीने में हो रही अघोषित बिजली कटोती के विरोधी में गुस्साए मुस्लिमो ने शनिवार को कोतवाली फर्रुखाबाद के लालदरवाज़े पर जाम लगा तोड़ फोड करदी थी, जिसमे पुलिस ने आज एक दर्जन नामजद लोगों सहित आधा सैकड़ा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

चौकी इंचार्ज की और से दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में रेटगंज निवासी जुबैद पुत्र जहीर, आमिर पुत्र इरशाद, फैजल पुत्र इरशाद, रवि पुत्र राधे, ग्रानगंज के मोनू पुत्र लल्ला लश्करी, लवी प१त्र शेर मेहम्मद, तलैया के तौफीक पुत्र असलम, डबगिरान के शानू पुत्र नस्स्रुद्दीन, आमिर पुत्र अज्ञात, व खटकपूरा के ज़फर, कल्लू पुत्र नसीम, वकील पुत्र रशीद व आधा सैकडा अज्ञात को नामजद किया गया है। आधा सैकड़ा अज्ञात को भी घटना में शामिल दिखाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments