फर्रुखाबाद: पूर्व जूनियर माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष गणेश शंकर त्रपाठी ने जिले की कार्यकारणी तत्काल प्रभाव से भंग कर नयी कार्यकारणी की घोषणा करी जिसमे पूर्व बीआरसी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को जिला सयोंजक व शमशाबाद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
मंडल अध्यक्ष गणेश शंकर त्रपाठी ने बताया की ३० जून को पूर्व जूनियर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सयोंजक जोगराज यादव के रिटायर हो जाने पर जिले की कार्यकारणी तत्काल प्रभाव से भंग कर नयी कार्यकारणी बनायी गयी है। जिसमे कायमगंज से राजीव कटियार, नवाबगंज से इमरान शेर खां, कमालगंज से कश्मीर सिंह यादव, राजेपुर से कमल मिश्र. बढ़पुर से प्रभु दयाल व अम्रतपुर से राधे श्याम गुप्ता को ब्लाक सयोजक बनाया गया है
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ भंग
RELATED ARTICLES