डीसीएम की टक्कर से छात्र घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दवा लेने जा रहे छात्र को डीसीएम ने टक्कर मार घायल कर दिया पिता ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

थाना जहानगंज के ग्राम हब्बापुर निवासी पप्पू के १७ वर्षीय पुत्र रमन अपनी दवा लेने कमालगंज जा रहा था| जहानगंज चौराहे के निकट फर्रुखाबाद की तरफ से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार कर घायल कर दिया| डीसीएम को मौके से पकड़ पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया| घायल छात्र को पिता ने लोहिया में भर्त्ती कराया|

जहरखुरानी ने युवक को बनाया शिकार

फर्रुखाबाद: पड़ोसी जिला हरदोई के थाना हरपालपुर के ग्राम अर्जुनपुर निवासी मोहेलाल का २० वर्षीय पुत्र वीरपाल को बस में जहरखुरानों ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसका सामान पार कर दिया| वीरपाल को कोतवाली के सिपाही ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|