कीचड़ व गंदगी से लोगों का जीवन हुआ नरक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर में इस समय बरसात के कारण जगह जगह पर जल भराव व कीचड़ के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है|

शहर क्षेत्र के मोहल्ला भीकमपुर में बह रहे नाले का कीचड़ लोगों के घरों तक पहुँच गया है| जिसके कारण गन्दगी और दुर्गन्ध के कारण वहां से निकालने में काफी तकलीफ होती है| गन्दगी व कीचड़ के कारण बच्चे आयेदिन उसमे गिरकर घायल हो जाते हैं|

वहां के लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत सभासद से करने पर इसका कोई हल नहीं निकाला| एक दो बार आकर दुर्दशा देखने के बाद लोगों को सांत्वना देकर चले जाते हैं|