धोखाधड़ी के मामले में जेई पर मुकदमा दर्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नलकूप कनेक्शन के स्टीमेट के नाम पर एक लाख रुपये लेकर रसीद न देने के आरोप में उपभोक्ता से अवर अभियंता के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया|

थाना कमालगंज के ग्राम सिलार चौरा निवासी विनोद कुमार ने जेई जगन्नाथ सक्सेना के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया। विनोद कुमार की पत्नी मुन्नी देवी के नाम जनवरी 2009 में नलकूप कनेक्शन लिया था। स्टीमेट के लिए अवर अभियंता ने वर्ष 2008 में एक लाख रुपये लिये थे। इसकी आज तक रसीद नहीं दी। 5 अक्टूबर 2009 को हुए कनेक्शन का वह लगातार बिल जमा कर रहे हैं।

अवर अभियंता ने बताया कि रुपये लेने का आरोप निराधार है। इसकी शिकायत उन्होंने उच्च अधिकारियों से कर दी थी। इसी रंजिश में झूठा मुकदमा लिखा गया।