अवैध वसूली: जांच टीम को कालेज ने बैरंग लौटाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीएड छात्रों से अवैध फीस वसूली की शिकायत के संबंध में जिलाधिकारी के आदेश पर जांच करने गई जांच टीम को महाराजा हरिश्चन्द्र डिग्री कॉलेज में अभिलेख ही उपलब्ध नहीं कराये गए। कमेटी के सदस्य अभिलेखों के इंतजार में  लगभग 2 घंटे तक कालेज में बैठे रहने के बाद बैरंग वापस लौट गये।

विदित है कि शहर के महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कालेज में बीएड छात्रों से अवैध वसूली की शिकायतें की गयीं थीं। जिलाधिकारी रिग्जियान सैम्फिल के आदेश पर जांच के लिये एक समिति का गठन किया गया था। बुधवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी आरबी मिश्र, जिला पिछड़ा वर्गकल्याण अधिकारी रामअनुराग वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक के स्थान पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या मीना यादव और जिला बचत अधिकारी महाराजा हरिश्चन्द्र डिग्री कॉलेज में बीएड छात्रों से अवैध फीस वसूली की जांच करने पहुंचे। अधिकारियों ने कॉलेज में वर्ष 2010-11 के अनुसूचित जाति के छात्रों की फीस समायोजन, उपस्थिति पंजिका, फीस रजिस्टर सहित अन्य अभिलेख मांगे, पर अभिलेख नहीं मिले। दो घंटे तक कालेज में बैठने के बाद अधिकारी वापस लौट गए।

समिति के अध्यक्ष एक्सट्रा मजिस्ट्रेट सीपी उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने कालेज प्रबंधन से बात की थी। प्रबंध तंत्र ने प्रात: परीक्षा में व्यस्तता के कारण अभिलेख उपलब्ध नहीं कराये जा सके हैं। अभिलेख जांच हेतु उपलब्ध करा दिये जायेंगे।