80 परिषदीय अध्यापक देहात से नगर क्षेत्र में स्थानांतरित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डा. कौशल किशोर ने शनिवार सायंकाल कुल 80 परिषदीय अध्यापकों की सूची जारी कर दी है जिनको ग्रामीण क्षेत्र से नगर क्षेत्र में स्थानांतरित किया गया है। इनमें से दर्जनों अध्यापक ऐसे  हैं जिनके नाम हाल ही में जारी सहायक अध्यापकों की प्रोन्नति सूची में भी सम्मिलित हैं। इनके योगदान करने या न करने की स्थिति में जनपदीय में वरीयता सूची गड़बड़ा जायेगी व विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी। स्थिति यह है कि जिन दुर्गम ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों से अध्यापकों को नगर में स्थानांतरित किया गया है उनमें लगभग आधा दर्जन अपने विद्यालयों में एक मात्र शिक्षक थे। इनके हटने के  बाद यह विद्यालय बंद हो जायेंगे।

सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक वीके गिल ने बताया कि कुल 81 आवेदन प्राप्त हुए थे, इनमें से एक मात्र आवेदक नियत वेतन पर नियुक्त होने के कारण उसका आवेदन निरस्त कर दिया गया है। शेष 80 शिक्षकों के स्थानांतरण को मंजूरी दे दी गयी है।