18 जुलाई: फर्रुखाबाद की अपराधिक घटनायें

Uncategorized

माँ-बेटी को घायल किया

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा के ग्राम झौनी नगला निवासी राजेन्द्र शाक्य की पत्नी सुनीता देवी व पुत्री रजनी को पीटकर घायल कर दिया गया|

रजनी बीती शाम चारा लेने खेत पर गई थी वहां मेड काटे का विरोध करने पर नेम सिंह उनकी पत्नी सर्वेश, रूपलाल व मुन्ना ने उसकी पिटाई कर दी| जब सुनीता ने उलाहना दिया तो घर में घुसकर उसे भी पीटा गया|

हत्याकांड में धरा गया व्यापारी

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा पुलिस ने शिवोम हत्याकांड के मामले में मोहल्ला कूंचा भवानीदास निवासी सौदान सिंह को हिरासत में ले लिया| पुलिस उससे गहराई से पूंछतांछ कर रही है|

गन्दगी के विवाद में पिटाई

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा के ग्राम बरौन निवासी धनंजय प्रताप की पिटाई कर दी गई| उसने गाँव के हमलावर सुशील के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कराई| धनंजय ने नाली बंद किये जाने का विरोध किया था|