Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedछात्रा को बहला फुसला कर भगाया, केस में 3 फंसे

छात्रा को बहला फुसला कर भगाया, केस में 3 फंसे

फर्रुखाबाद: नगर के मोहल्ला नगला किसानन में रहने वाली छात्रा अपने प्रेमी के साथ फुर्र हो गई| उसके पिता ने प्रेमी आदि के विरुद्ध अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी|

युवती के पिता ने जिला एटा थाना सोरों के लहरा घाट निवासी प्रेम प्रकाश, जय प्रकाश व वेद प्रकाश उर्फ़ नन्हे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है| अभियुक्तों पर आरोप लगाया गया कि वह 11 जुलाई को घर से ही 16 वर्षीय युवती सुनीता ( परिवर्तित नाम ) को बहला फुसला कर भगा ले गए|

रिपोर्ट में इंटर में पढ़ने वाली सुनीता की उम्र 10 अगस्त 1995 दर्शाई गई है| मुकद्दमे की जांच बढपुर चौकी इंचार्ज को सौंपी गई| घुमना चौकी प्रभारी त्रिभुवन सिंह कार्यवाहक चौकी प्रभारी ने बताया कि छात्रा घर से कपड़ा सिलवाने के बहाने घुमना बाजार कह कर गई थी और वहीं से गायब हो गई|

किशोरी चली गई प्रेमी के संग

फर्रुखाबाद: थाना मेरापुर के ग्राम महमदपुर निवासी १५ वर्षीय किशोरी पने प्रेमी के साथ साइकिल पर बैठकर चली गई| पीड़ित बाप ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की वह १० जुलाई को पत्नी के साथ खेत पर था तभी गाँव का युवक उसे कहीं बुला ले गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments