व्यापारी ने कराया आरपीएफ को गुडवर्क
फर्रुखाबाद: व्यापारी ने मध्यरात्रि के समय रेलवे का सामान चुराने वाले रिक्शा चालक को पकडवाने में मदद की| रेलवे पुलिस फ़ोर्स ने रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर गुडवर्क कर लिया|
रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद के निकट जूस विक्रेता युवराज शाक्य उर्फ बबलू को बीती रात सूचना मिली कि रेलवे का लोहा चोरी किया जा रहा है| उन्होंने महान दल के उपाध्यक्ष अनिल कुमार शाक्य के साथ जाकर आरपीएफ के सिपाही ज्ञानेंद्र सिंह की मदद से लोहा चुराने वाले को छोटी लाइन माल गोदाम की टीन शेड में पकडवा दिया|
पकडे गए व्यक्ति ने अपना नाम कैलाश कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला शीशमबाग निवासी रिक्शा चालक बताया| उसकी निशादेही पर जीआरपी का सिपाही चोरी किये गए अनेकों लोहे के स्लीपर रिक्शे से उठवा लाया| कैलाश ने बताया कि वह लोहे की रखवाली करने वाले रेलवे के चौकीदार झम्मनलाल के कहने पर रात के समय लोहे को उठाकर रेलवे बाउंड्री के उस तरफ फेंक देता था और बाद में रिक्शे से ले जाकर बेंच देता था|
आरपीएफ ने बताया कि कैलाश के विरुद्ध दर्ज किये गए केस में चोरी करवाने वाले चौकीदार की साजिश का भी जिक्र किया गया है|