Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedरंजिश में ड्राईवर के गोली मारी, हालत गंभीर

रंजिश में ड्राईवर के गोली मारी, हालत गंभीर

फर्रुखाबाद: बरसात रुकने का इन्तजार करने वाले ड्राईवर को गोली मार दी गई| गंभीर रूप से घायल ड्राईवर को प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया|

थाना शमसाबाद के ग्राम बलीपुर भगवंत उलियापुर निवासी ड्राईवर प्रभाकर यादव सायं ७ बजे पानी से बचने के लिए हजियापुर चौराहा स्थित प्रतीक्षालय पर बैठा था| अन्य कई लोग भी वहाँ मौजूद थे| उसी समय गाँव का ही दबंग युवक वहाँ पहुंचा जिसने प्रभाकर को मार डालने के लिए उसके ऊपर दो फायर किये|

हमलावर युवक प्रभाकर को मरा समझकर तमंचा लहराता हुआ भाग गया| घायल को तुरंत ही वाहन से ले जाकर नगर फर्रुखाबाद डॉ हरिदत्त द्विवेदी के यहाँ भर्ती कराया गया| डॉ द्विवेदी ने बताया कि युवक के सीने में गोली लगी है उसकी हालत गंभीर है| एक्स-रे करने के बाद उसका आपरेशन किया जाएगा|

एसओ प्रेमचंद्र ने बताया कि गाँव के धवल नामक युवक ने गोली मारी है दोनों लोग दोस्त हैं| फिलहाल गोली मारने का कारण पता नहीं चला है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments