Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedदुर्घटना में ४३ बटालियन पीएसी के ४ जवान चुटहिल

दुर्घटना में ४३ बटालियन पीएसी के ४ जवान चुटहिल

फर्रुखाबाद: मार्ग दुर्घटना में पीएसी के ४ जवान चुटहिल हो गए| उनका लोहिया अस्पताल में उपचार कराया गया|

४३ वाहिनी पीएसी एटा के प्लाटून कमांडर मनोहर लाल हरदोई में कैम्प करके ३ बसों में सवार होकर वापस जा रहे थे| जब पीएसी की बसें सायं शाहजहांपुर थाना अल्लागंज के हुल्लापुर की मोड़ से गुजर रहे थे| उसी समय आगे जा रही रोडवेज बस के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी| जिससे पीएसी की बस रोडवेज बस से जबर्दस्त टकरा गई|

दुर्घटना में पीएसी के जवान शंकर यादव, नरेश चंद्र, रहीश पाल व देशराज सिंह को चोटें लगीं| प्लाटून कमांडर मनोहर लाल ने घायलों का लोहिया अस्पताल में उपचार कराया| जवानों ने बताया कि दुर्घटना में पीएसी बस का आगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया| बस मौके पर ही खड़ी है| दुर्घटना के बाद चालक रोडवेज बस को भगा ले गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments