कोतवाली पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार कर 4 बाइकें बरामद की

Uncategorized

भागने वाले दो चोरों की तलाश
फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस एवं एसओजी टीम ने २ चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही पर ४ बाइकें बरामद की हैं|

पुलिस ने याकूतगंज में छापा मारकर कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी सर्वेन्द्र उर्फ़ चेता एवं राजकिशोर यादव को क्रमशः २५० ग्राम व १५० ग्राम नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार किया|

इस दौरान हरदोई थाना व कस्बा हरपालपुर निवासी कल्लू यादव व इसी थाने के ग्राम गौरिया निवासी उमेश यादव पुलिस को चकमा देकर भाग गए| पुलिस ने पकडे गए युवकों के पास से यूपी ८२ एल / ५०३०, यूपी ७६ जे / ०५४२ हीरो होंडा बाइक व यूपी ८० ऐ / ५५६० डिस्कवर बाइक व यूपी ७४ / ३०२४ बाइकें मिली हैं| डिस्कवर बाइक पर पुलिस व हीरो होंडा बाइक पर आर्मी लिखा है|