अब मेडिकल स्टोर्स की नहीं चलेगी मनमानी

Uncategorized

डाक्टर ने कोई दवा लिखी आप मेडिकल स्टोरों पर तलाशते -तलाशते हार जाते हैं। हर मेडिकल स्टोर पर एक ही जवाब आपको सुनने को मिलता है। इस साल्ट की दूसरी दवा ले लीजिए। लेकिन कीमत कभी-कभी दस गुनी से लेकर सौ गुनी तक ज्यादा हो सकती है। अब ये दिन बदलनेवाले हैं।

दवा विक्रेताओं की मनमानी अब नही΄ चलेगी। आम आदमी को रियायती दरो΄ पर बेहतर दवा के तमाम विकल्प अब सरकार उपलब्ध कराएगी। इसके लिए बस मोबाइल दवा का नाम लिखकर एक विशेष नंबर पर एसएमएस करना होगा। मैसेज भेजने वाले को कुछ ही क्षणो΄ मे΄ एसएमएस के जरिए बाजार मे΄ उपलब्ध बेहतर दवाओं के ढेरों नाम की जानकारी मिल जाएगी।

इस योजना से न सिर्फ मरीज को बेहतर दवा की जानकारी मिलेगी बल्कि जबरन किसी अन्य कंपनी की महंगी दवा खरीदने के लिए भी उसे बाध्य नही΄ होना पड़ेगा। यही नही΄ सर्दी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द जैसे रोगों के लिए उसे बार-बार डॉक्टरों के यहां चक्कर भी नही΄ लगाने हो΄गे। सरकार का इरादा आम आदमी को रियायती दरों पर दवा उपलब्ध कराने के साथ ही डॉक्टर व दवा विक्रेताओं की मनमानी से छुटकारा दिलाना है।

नेशनल फर्मास्युटिकल प्राइजिंक अथॉरिटी (एनपीपीए) ने इस योजना को तैयार किया है। जल्द ही इसे पेश किया जाएगा। उसी समय एसएमएस भेजने के लिए खास नंबर की भी घोषणा की जाएगी। यह योजना पूरे देशभर मे΄ चरणबद्ध ढंग से लागू की जाएगी। इसके तहत यदि उपभोक्ता मेडिकल स्टोर से खांसी की दवा कोडीन सल्फेट लेने जाता है और उसे नही΄ मिलती है तो वह एसएमएस मे΄ इसका नाम लिखकर भेजेगा।