व्यपारी का लापता पुत्र लखनऊ से बरामद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कायमगंज से दो दिन पहले लापता हुए व्यापारी पुत्र को पुलिस ने लखनऊ के चार बाग स्थति एक ढाबे से बरामद कर लिया है।

विदित है कि कायमगंज के सव्जी आढ़ती आबिद हुसैन के 14 बर्षीय पुत्र शकेब उर्फ छोटू दो दिन पू्र्व लापता हो गया था। कायमगंज पुलिस ने शकेब को लखनऊ के चारबाग क्षेत्र से बरामद कर पिता आबिद हुसैन के सुपुर्द कर दिया हैं। शकेब ने बताया की गुरुवार को सुबह लगभग 8 बजे अपने घर के बाहर खडा था तभी मेरे पडोसी व रिश्ते के चाचा मोहसिन पुत्र इस्लाम निवासी मेन चौराहा ने मुझे अपने साथ पुल गालिव तक ले गये बहा कुछ देर रूक कर उन्होंने कि मेरे साथ फर्रूखाबाद तक चलो मुझे बहा पर एक व्यक्ति से कुछ रूपये लेने हैं। उसके साथ जीप मे बैठ कर फर्रूखाबाद पहुच गया। उस के बाद दोनो लोग रेलवे स्टेशन पहुचे वही  शकेब ने बताया कि बहा पर उसने फोन द्वारा एक व्यक्ति से बात भी की काफी बक्त बीतने के बाद मोहसिन से घर चलने को कहा तभी स्टेशन पर लखनऊ जाने बाली ट्रेन आ गई और मुझे उसने जबरदस्ती ट्रेन मे बैठा लिया जब मैने इसका विरोघ किया तो उसने मुझे डराया घमकाया और चुप बैठने को कहा। हम दोनो लोग लखनऊ चार बाग स्टेशन पहुचे बहा से बह एक ढाबे पर मुझे लेकर पहुचा और बहा उसने एक व्यक्ति से बात की और उससे 3 हजार रूपये लिए और मेरी भी जेब से 1 हजार 50 रूपये निकाल लिए जहा इसके बाद मोहसिन ने ढाबे पर शराब पी शराब पीने के बाद  जब बह जाने लगा तो मुझसे कहा तुम यही बैठो मै अभी आ रहा हूं। फिर मोहसिन बापस नही आया। इघर शकेब के पिता आबिद हुसैन ने शक के आघार पर मोहसिन से सख्ती कर पूछ ताछ की तो उसने सारा घटना क्रम कबूलने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया जहा पुलिस उसे लेकर लखनऊ पहुची और व्यापारी के पुत्र को ढाबे से काम करते बक्त बरामद कर उसके पिता के सुपुर्द कर दिया। आबिद ने मोहसिन के खिलाफ नामजद मुक्दमा दर्ज कराया है।