बारिश थमी, अब महापंचायत में बोलेंगे किसान, सुनेंगे नेता

Uncategorized

अलीगढ़। शहर के नुमाइश मैदान पर आज (शनिवार) को होने वाली कांग्रेस की महापंचायत को दोपहर 12 बजे शुरू होना था, लेकिन सुबह हुई तेज़ बारिश ने महापंचायत में खलल डाल दिया। हालांकि अब बारिश रुक गई है और लोग पंडाल में वापस आने शुरू हो गये हैं। कांग्रेसी नेता व 40 गांवों के किसान प्रतिनिधि अपने राहुल बाबा का इंतजार कर रहे हैं। पंचायत शुरू होते ही किसान बोलेंगे और मंच पर बैठ कर उन्‍हें सुनेंगे कांग्रेस के कई वरिष्‍ठ नेता।

राज्‍य के विभिन्‍न मंडलों से करीब 50 हजार किसान यहां पहुंचे हैं। राहुल गांधी के साथ होने वाले किसान प्रतिनिधि यहां कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं के सामने अपनी बात रखेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष रीता बहुगुणा जोशी के मुताबिक यह पंचायत 4 घंटे की होगी, जिसमें 3 घंटे तक किसानों के 40 प्रतिनिधि बोलेंगे और उसके बाद कांग्रेस नेता प्रतिनिधियों के साथ सीधी वार्ता करेंगे और फिर राहुल गांधी का भाषण होगा।

सुबह के दृश्‍य की बात करें तो तेज़ बारिश के बाद ऐसा लग रहा था कि महापंचायत नहीं हो पायेगी। बारिश के दौरान कई पंडाल उखड़ गये और चारों तरफ पानी भर गया। कई वॉटरप्रूफ पंडालों के अंदर पानी घुसने लगा जिस कारण किसान तितर-बितर होने लगे। लेकिन ग्‍यारह बजे के बीच बारिश रुक गई। अधूरी तैयारियां पूरी करने के लिए किसान और तमाम बच्‍चे भी कुर्सियां रखने, मैट बिछाने और पंडाल को ठीक करने में जुट गये। साफ सफाई का दौर जारी है। किसान यहां अपने राहुल गांधी का इंतजार कर रहे हैं।

वहीं मंच पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, सचिन पालट, श्रीप्रकाश जायसवाल, रीता बहुगुणा जोशी, प्रमोद तिवारी और जगदम्बिका पाल समेत कई लोग पहुंच चुके हैं।