विवादित लेखपाल को पुलिस ने अंदर किया, भ्रष्टाचार समर्थक नेताओ ने छुड़ाया

Uncategorized

Arrestingफर्रुखाबाद: एसडीएम के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत करने वाली महिला के मोबाइल नंबर की आइडी फर्जी निकलने के बाद पुलिस ने सोमवार देर रात लेखपाल को हिरासत में ले लिया गया। लेखपाल पर फतेहगढ़ कोतवाली में धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत भी मामला पंजीकृत कराया गया है| खबर है कि देर रात सत्ता समर्थक नेताओ ने दबाब बनाकर लेखपाल को छुड़ा लिया है|

देर रात फतेहगढ़ कोतवाली के भोलेपुर चौकी इंचार्ज ने हमारे सूत्र को बताया कि दरोगा तिवारी के आदेश पर लेखपाल को उसके घर से उठा लिया गया और फतेहगढ़ कोतवाली की हवालात में बंद कर दिया था| गैर जमानती धाराओ में मामला दर्ज होने के बाद भी उसे बिना लिखा पढ़ी के छोड़ दिया गया| मामले में कुछ भ्रष्टाचार समर्थक नेताओ ने लेखपाल की पैरवी कर पुलिस पर दबाब बनाकर जनता को लूटने वाले लेखपाल को रिहा करा दिया| जनता के मामला संज्ञान में आने के बाद पैरवी करने वाले नेताओ को कोसने का सिलसिला शुरू हो चुका है| आमतौर पर इस प्रकार के मामलो की पैरवी करने वाले नेता इन लेखपालो से जनता को लुटवाते है और अपना हिस्सा बटोरते है और नगर में भूमाफिया बनकर प्रॉपर्टी का धंधा करते है| लेखपाल को रिहा करने की बड़े पैमाने पर भ्रस्तना भी हो रही है|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
उधर दिल्ली में आप पार्टी की कामयाबी के बाद जोश में आये आप पार्टी के कार्यकर्ता, अन्ना समर्थक और इंडिया अगेंस्ट करप्शन के लोग भ्रष्ट लोगो की पैरवी करने वाले नेताओ की पोल खोल जनता तक पहुचाने के लिए तयारी करने लगे है| मामले में धरना प्रदर्शन की तयारी भी की जा रही है|

सोमवार को तहसील सदर की बार एसोसिएशन अध्यक्ष मंजेश कटियार आदि ने भी एसडीएम सदर राकेश पटेल के विरुद्ध दुष्कर्म के आरोप लगाने की साजिश को बेनकाब किए जाने की मांग उठाई है। विदित है कि एक महिला की ओर से डीएम, एसपी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को डाक से भेजे शिकायती पत्र में एसडीएम के विरुद्ध दुष्कर्म के आरोप लगाए गए थे। जांच के दौरान शिकायती पत्र में उल्लिखित मोबाइल नंबर पुलिस की जांच में फतेहपुर से फर्जी आइडी पर लेना पाया गया। एसडीएम ने इस मामले में एक लेखपाल द्वारा साजिश रचे जाने की आशंका व्यक्त की थी।