मानवता को नसीहत: बच्चे को बचाने के चक्कर में 16 बंदरों की मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बंदरों ने मानवता के मामले में इंसानों को भी मात दे दी है| हौज में गिरे एक बन्दर के बच्चे को बचाने के प्रयास में १६ बंदरों की मौत हो गयी|

नगर के मोहल्ला बढपुर में बबलू कटियार ने विजय कटियार की जमीन पर छपाई का कारखाना लगाया है| इसके लिए उन्होंने करीब ६,७ फीट गहरे ४ पानी के टैंक बनवाये हैं| टेंको में गंदा पानी भरी था|

बीते दिन एक बन्दर का बच्चा उछलते कूदते पानी के टैंक में जा गिरा| जिसे बचाने के प्रयास में एक-एक कर बन्दर कूदते रहे जिससे सभी की पानी में डूबकर मौत हो गयी|

सूचना मिलने पर एएसपी बीके मिश्र, सीओ सिटी विनोद कुमार सिंह, वन विभाग के रेंजर अभय कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सीपी उपाध्याय मौके पर पहुंचे|

श्री उपाध्याय ने खुले टैंको पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जाली लगाने की हिदायत दी| रेंजर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जायेगी| बंदरों का पोस्टमार्टम कराया गया| पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सभी बंदरों की मौत फेफड़ों में पानी भरने से हुयी है| बंदरों के शव को घटियाघाट स्थित वन विभाग की जमीन में दफनाया गया है|