मृतकों की संख्या बढ़ कर हुई 38, मुआवजा 3 लाख

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कांशीरामनगर के पटियाली थाना क्षेत्र के ग्राम अड़ूपुरा के निकट स्थित मानव रहित रेलवे क्रासिंग 209 सी पर गुरुवार प्रात: लगभग दो बजे हुई दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 38 हो गयी है। केंद्र व प्रदेश सरकारों ने मृतकों के परिजनों को क्रमश: दो व एक लाख रुपये का मुआवजा दिये जाने की घोषणा की है।

दुर्घटना में घटना स्थल पर मृत 33 के अतिरिक्त 35  घायलों में से पांच की और उपचार के दौरान मौत हो गयी है। रेल विभाग के उच्चाधिकारियों का घटना स्थल के लिये तांता लगा हुआ है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्त्ल को दुर्घटना स्थल के लिए रवाना होने का निर्देश दिया है और रेलवे सुरक्षा आयुक्त को एक जांच दुर्घटना के कारणों की जांच के लिये निर्देश दिये है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की घोषणा के अनुसार प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और गंभीर रुप से घायलों को 50 हजार रुपये व मामूली रूप से धायलों को दस हजार रुपये दिये जाने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपये व मामूली रूप से घायलों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की है।