अन्ना से मिलने के लिए सोनिया के पास समय नहीं

Uncategorized

सोनिया गांधी आज अन्ना हजारे से नहीं मिलेंगी ? खबर है कि सोनिया गांधी ने आज अन्ना को मिलने का समय नहीं दिया है। अन्ना लोकपाल विधेयक पर कांग्रेस प्रमुख के साथ समाज के रुख को लेकर बातचीत करना चाहते थे।

सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ के सूत्रों ने बताया, ‘अन्ना हजारे और सोनिया गांधी के बीच आज किसी मुलाकात की संभावना नहीं है। आज इस तरह की मुलाकात के लिए कोई समय तय नहीं हुआ है।’

हजारे ने कल कहा था कि वह लोकपाल के दायरे में प्रधानमंत्री कार्यालय को शामिल करने के लिए सोनिया गांधी को विश्वास में लेने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा था, ‘हम सभी दलों से मिलेंगे। हम सोनिया से मिलेंगे और उन्हें बताएंगे कि यदि प्रधानमंत्री ऐसा कह रहे हैं तो फिर क्या समस्या है।’