मनरेगा मजदूर आकाशीय बिजली की मार से बेहाल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: महात्मा गांधी रोजगार योजना का मजदूर दलित छोटेलाल जाटव पर आकाशीय बिजली की मार पड़ गई| हालत गंभीर होने पर उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|

पड़ोसी जिला हरदोई थाना अरवल के ग्राम चौन्सार निवासी ५० वर्षीय छोटेलाल जाटव आज सुबह बारिश होने के कारण झोपड़ी की चारपाई पर लेटा था और बारिश को कोस रहा था कि वर्षा न होती तो उसे मनरेगा का काम मिलता और शाम को रोटी की जुगाड़ होती| उसी दौरान बारिश तेज हो गई और हवाएं भी तेज चलने लगी तभी बिजली कडकी|

बिजली की चपेट में आने से मजदूर छोटेलाल चारपाई से नीचे गिर पड़ा| यह नजारा देखकर परिजन बुरी तरह भयभीत हो गये|