11 वर्षीय किशोरी से बलात्कार के प्रयास में युवक के विरुद्ध एफआईआर

Uncategorized

अभियुक्त को भगाने में भाभी भी फंसी:

फर्रुखाबाद:  नगर में थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया फील्ड माली वाली गली तलैया साहबजादगान निवासी 11 वर्षीय किशोरी को पड़ोसी दर्जी ने बदनियती से अंदर बुलाकर दरवाज बद कर लिया। लड़की के हाथ पैर बांध व मुंह में कपड़ा ठूंस कर बलात्कार का प्रयास किया। लड़की किसी प्रकार मुह का कपड़ा निकाल कर चिल्लाई तो युवक ने घबराकर लड़की को धमकाते हुए भगा दिया। मोहल्ले वालों के एकत्र होने पर युवक की भाभी युवक को भीड़ से छुड़ा कर  अंदर ले गयी, जहां से वह बाद में छत पर चढ़कर फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना पुलिस ने अभियुक्त युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभियुक्त को भगाने के मामले में पुलिस ने भाभी के विरुद्ध भी मुकदमा कायम किया है।

घटना शुक्रवार को प्रात: लगभग 11 बजे की है। मात्र 11 वर्षीय मासूम सुनीता (काल्पनकि नाम) घर से कुछ सामान खरीदने पड़ोस की परचूनी की दुकान पर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में घर पर ही दुकान रखकर सिलाई का काम करने वाले युवक गोविंद ने बच्ची को आवाज देकर बुलाया सामने के हैंडपंप से जग में पानी भरलाने को कहा। लड़की ने जग भर दिया तो उसे और अंदर आकर रखने को कहा। बच्ची जैसे ही अंदर पहुंची तो गोविंद ने दरवाजा बंद कर लिया।

दरवाजा बंद करते ही गोविंद ने सुनीता के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया व हाथ पैर बांध दिये। इसके बाद उसने सुनीता के कपड़े उतार कर उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया। इसी दौरान किसी प्रकार सुनीता के मुंह से कपड़ा निकल गया, और वह जोर से चीखने लगी। इससे घबराकर गोविंद ने सुनीता को छोड़ दिया परंतु किसी से इस घटना को न कहने की धमकी दे कर भगा दिया। सुनीता ने अपने घर जाकर मां से घटना बतायी तो परिवार वाले गोविंद के घर जा पहुंचे। इसी दौरान झगड़ा सुन मोहल्ले वाले एकत्र हो गये। घटना की जानकारी होने पर भीड़ में रोष फैल गया व वह गोंविंद को पकड़ कर पीटने लगे। इसी दौरान गोंविंद की भाभी किसी प्रकार भीड़ से बचाकर गोविंद को अंदर ले गयी वहां से वह छत से चढ़ कर फरार हो गया।

बाद में परिजनों ने थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दी। किशोरी से बलात्कार की बात सुनकर पुलिस के हाथों के तोते उड़ गये। आनन फानन में पुलिस कप्तान को सूचना दी गयी। पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने सीओ सिटी के साथ अस्पताल पहुंच कर बंद कमरे में पीड़ित किशोरी व उसके परिजनों से लगभग आधे घंटे तक पूछ तांछ की।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज करली गयी है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये पुलिस दबिश दे रही है। आरोपी को भगाने के मामले में अभियुक्त की भाभी रूवी के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है। उनहोंने बताया कि बच्ची के बयानों से घटना की पुष्टि होती है। अभयफकत युवक के विषय मं जानकारी की गयी है। उसकी पत्नी की लगभग एक वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है।