स्वयं सहायता समूह को सात फीसदी ब्याज पर कर्ज मिलेगा

Uncategorized

जेएनआई डेस्क: केंद्र सरकार ने स्वय सहायता समूहों के लिए मिलने वाले बैंक कर्ज पर ब्याज दर घटाने का फैसला किया किया है| स्वयं सहायता समूहों को फसली ऋण के बराबर ब्याज दर पर बैंक लोन मुहैया कराएंगी| इस तरह अब स्वयं सहायता समूहों को 12 प्रतिशत की जगह 7 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज मिल सकेगा|

हैदराबाद में एक माइक्रोफाइनेंस की एक कार्यशाला में प्रयावरण मंत्री जयराम रमेश ने इस बात की घोषणा की सरकार अब स्वयं सहायता समूहों को और मजबूत करने और ग्रामीण स्तर पर रोजगार को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है ताकि ग्रामीणों का शहरो की और पलायन रुक सके| इसी कड़ी में स्वयं सहायता समूहों को अब किसानो को मिलने वाला फसली ऋण के बराबर ब्याज दरो पर बैंक कर्ज देंगी| उन्होंने बताया कि इस घटे ब्याज दर पर लोन देने के बदले बैंको को घाटे की पूर्ति केंद्र सरकार बैंको को सब्सिडी देकर पूरा करेगी|