आय बढाने के लिए किसानों को बटेर पालने की सलाह

Uncategorized

मुख्य अतिथि ने बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताई

फर्रुखाबाद: जिला मुख्यालय स्थित आफीसर्स क्लब में आयोजित जिला कृषक गोष्ठी एवं कृषि मेला में किसानों को कृषि उत्पादन बढाए जाने के नुस्खे बताये गए|

जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी मुख्यअतिथि ने बढ़ती महंगाई के लिए जन संख्या को सबसे बड़ा अभिशाप बताया| उन्होंने चिंता व्यक्त की कि यदि जन संख्या पर नियंत्रण न लगाया अगया तो किसानों को पानी तक के लाले पड़ जायेंगें|

उन्होंने बताया कि सरकार ने वर्ष २०१२ तक कृषि उत्पादन का लक्ष्य दो गुना करने के लिए लाभकारी योजनाओं के साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किये हैं| किसानों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए|

मुख्य विकास अधिकारी सीपी पाण्डेय ने बताया कि बटेर के मांस का भाव ४०० रुपये किलो है| उन्होंने बताया कि इच्छुक किसानों को बरेली से बटेर के बच्चे उपलब्ध कराये जायेंगें| किसान उनका पालन-पोषण कर आमदनी बढायें| उन्होंने किसानों को मृदा का अपरीक्षण कराने के बाद ही उचित मात्रा में खाद का प्रयोग करने की सलाह दी|

मुख्य अतिथि ने किसानों को १४ अनुदान वाली बखारी तथा ३ कृषि रक्षा उपकरण यंत्र वितरित किये| इस दौरान जिला विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, कृषि अधिकारी आदि मौजूद रहे|