फिर बिजली बिल पर छूट 15 जून से

Uncategorized

पूरा सरचार्ज माफ किये जाने की योजना:

फर्रुखाबाद: पावर कार्पोरेशन प्रबंधन द्वारा प्रस्तावित एकमुश्त समाधान (ओटीएस) योजना को इनर्जी टास्कफोर्स ने सोमवार को मंजूरी दे दी है। विद्युत नियामक आयोग की हरी झंडी मिलते ही योजना लागू हो जाएगी। कार्पोरेशन प्रबंधन ने योजना को 15 जून से 15 अगस्त तक लागू करने की तैयारी कर रखी है।

वित्तीय संकट से जूझ रहे पावर कार्पोरेशन ने एक बार फिर बकाया विद्युत बिलों के भुगतान में सरचार्ज की छूट दिये जाने की एकमुश्त समाधान (ओटीएस) योजना का सहारा लेने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव अनूप मिश्र की अध्यक्षता में हुई इनर्जी टास्कफोर्स की बैठक में सभी श्रेणी के बकाएदार बिजली उपभोक्ताओं के लिए ओटीएस योजना लागू करने संबंधी प्रस्ताव को रखा गया। प्रस्ताव को टास्कफोर्स ने तो मंजूरी दे दी लेकिन विद्युत नियामक आयोग की अनुमति मिल जाने के बाद ही इसका क्रियांवयन किया जायेगा। विद्युत कार्पोरेशन प्रबंधन ने योजना को 15 जून से 15 अगस्त तक लागू करने की तैयारी कर रखी है। बताया जाता है कि योजना ऐसी होगी कि सभी श्रेणी के बकाएदार बिजली उपभोक्ताओं को बकाया बिल अदा करने पर सरचार्ज नहीं देना पड़ेगा। बकाए को किस्तों में अदा करने की सुविधा रहेगी। विदित हो कि ऐसी ही योजना पिछले वर्ष फरवरी में भी लागू की गई थी। पिछली बार योजना का लाभ उठाने वाले इस बार योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे।