पैदल सिपाही का बेटा बनेगा आर्मी चीफ

Uncategorized

ARMY CHIEF DALBEER SINGHडेस्क: जिस पिता ने पूरी जिंदगी पैदल सिपाही की ड्यूटी बजाते हुए काटी, उसका बेटा 31 जुलाई को देश का आर्मी चीफ बनने जा रहा है। हरियाणा में झज्जर जिले के बिशान गांव में 84 साल के राम फल सिंह सुहाग के लिए इससे बड़ा गर्व का पल और क्या हो सकता है? राम फल सिंह का सपना था कि उनका बेटा सेना में ऑफिसर बने। 31 जुलाई को जब लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग देश के 26वें सेना चीफ बनेंगे तो उनके पिता राम फल सिंह अपने सपने को याद करेंगे या इस सच को देखकर आह्लादित होंगे?

18 कैवलरी रेजिमेंट से सूबेदार मेजर से रिटायर हुए राम फल सिंह ने कहा कि दो पीढ़ी से हमारे परिवार के लोगों ने सेना में जूनियर रैंक की सेवा दी। इसी दौरान मैंने फैसला किया मेरे बच्चे इस परंपरा को तोड़ेंगे और वे सेना को लीड करेंगे। मैं चाहता था कि दलबीर न केवल सेना में कमिशन्ड ऑफिसर बने बल्कि आर्मी में टॉप रैंकिंग ऑफिसर की भूमिका अदा करे।

राम फल सिंह ने कहा, ‘दलबीर की क्लास 4 तक गांव के प्राइमरी स्कूल में ही पढ़ाई हुई। इसके बाद उनका ऐडमिशन राजस्थान में चितौड़गढ़ के सैनिक स्कूल में हुआ। स्कूल में दलबीर का शानदार परफॉर्मेंस रहा। 1970 में दलबीर को नैशनल डिफेंस अकैडमी की परीक्षा निकालने में कामयाबी मिली।’ राम फल सिंह के दलबीर सिंह छोटे बेटे हैं। दलबीर सिंह के दोनों जीजा भी आर्मी में सीनियर रैंक के ऑफिसर हैं।

शुरू में बेटे दलबीर पर पूर्व सेना चीफ वीके सिंह की आपत्ति से राम फल सिंह आहत थे, लेकिन अब उन्हें भरोसा है कि उनका बेटा अपने स्टैंड पर ईमानदारी के साथ खड़ा है। दलबीर की मां ईशरी कहती हैं कि उनके बेटे के लिए यह सब इतना आसान नहीं था, लेकिन अब सबकुछ सच होते हुए दिख रहा है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि श्रीलंका में 1987 से 1990 के बीच दलबीर ने ऑपरेशन पवन में शानदार बहादुरी का परिचय दिया था। परिवार वाले ऐसा महसूस कर रहे हैं कि इस बहादुरी का अवॉर्ड दलबीर को अब मिल रहा है।

ईशरी देवी याद करते हुए बताती हैं, ‘दलबीर को चुरमा और घर के देसी घी में बने सामान बेहद प्रिय थे। दलबीर के लिए शुद्ध दूध के लिए घर में भैंस भी पाली गई थी। जब दलबीर सिंह के फिटनेस के बारे में पूछा गया तो उनके पिता ने कहा कि हम लोग उसे दूध पिलाने पर खूब जोर देते थे। चुरमा भी वह खूब खाता था।’

उन्होंने कहा, ‘ऐसे में गांव के लोगों से भला और कौन मजबूत हो सकता है?’ पिता ने कहा कि दलबीर की पोस्टिंग कई राज्यों में होती रही लेकिन हम लोग उसे देसी घी हर जगह भेजते रहे। दलबीर सिंह की फिटनेस की चर्चा आम बात है। वह यंग ऑफिसर की तरह दिखते हैं। सूत्रों के मुताबिक दलबीर के फिटनेस फंडा में हर दिन 10 किलोमीटर पैदल चलना भी शामिल है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]