पत्रकार जे डे हत्याकांड की जांच CBI से कराये जाने की पहल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय जर्नलिस्ट एसोसिएशन की आज हुयी आपात बैठक में महामहिम राष्ट्रपति से मांग की गई कि पत्रकार जे डे हत्याकांड की जांच CBI व राष्ट्रीय स्तर की अन्य सुरक्षा एजेंशियों से कराई जाए तभी हत्याकांड का शीघ्र ही खुलासा हो सकेगा और दोषियों को सजा भी|

डेली न्यूज़ कार्यालय में जिलाध्यक्ष आनंद भान शाक्य की अध्यक्षता में हुयी बैठक में मिड डे अखबार के वरिष्ठ खोजी पत्रकार ज्योतिर्मय डे की ह्त्या की घोर निंदा करते हुए कहा गया कि जे डे जैसे पत्रकार ने देश हित में पत्रकारिता करते हुए अपनी जान ही न्योछाबर कर दी है| २ मिनट का मौन धारण कर शोक संत्र्प्त परिवार को ढाढस बंधाते हुए किसी एक परिजन को सरकारी सेवा में नौकरी दिए जाने के साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए क़ानून बनाए जाने की मांग की गई|

देश के पत्रकारों में कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध निष्पक्षता से लेखन कार्य सुचारू रूप से चलता रहे और लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ अडिग बना रहे इसके लिए जे डे हत्याकांड का शीघ्र ही खुलासा होना चाहिए|

बैठक में एसोसिएशन के प्रदेश सचिव विनय कुशवाह, महामंत्री आलोक सिंह, इन्दू अवस्थी, राजेश निराला, अजय प्रताप सिंह, सफीउल हसन, विनोद श्रीवास्तव, उमिर अहमद फारुखी, अनिल वर्मा शेखर, नीतेश सक्सेना टीटू, प्रशांत द्विवेदी, शैलेन्द्र राजपूत, देवेन्द्र श्रीवास्तव आदि पत्रकार मौजूद रहे| राष्ट्रपति को संबोदित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया|