फर्रुखाबाद: मांगे माने न जाने के कारण यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल एसोशिएशन ने आखिरकार मजबूर होकर २५ जून को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन करने की घोषणा कर दी है|
प्रदेश अध्यक्ष राजेश निराला, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह गौर आदि कर्मचारी नेताओं ने आज जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सीपी उपाध्याय को दिया| शासन ने शिक्षक कर्मचारियों को एसीपी का लाभ दिए जाने का शानादेश ४ माह पूर्व जारी कर दिया था|
जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस सम्बन्ध में जिला स्तरीय समिति का गठन करके पत्रावलियों के निस्तारण हेतु ३० अप्रैल की तिथि निश्चित की थी| डेढ़ माह बीत जाने के बावजूद समिति ने कोई निर्णय नहीं लिया| इस दौरान अनेकों कर्मचारी सेवा निवृत भी हो गए|
एसीपी का लाभ न मिलने के कारण कर्मचारियों का वेतन निर्धारण न होने से पेंशन के प्रपत्र विद्यालय स्तर से नहीं भेजे जा रहे हैं जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त हैं|