11 जून: फर्रुखाबाद की अपराधिक घटनायें

Uncategorized

दुर्घटना में ठिलिया चालक सहित तीन घायल

फर्रुखाबाद: दुर्घटना में ठिलिया चालक अनिल गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया| उसे कमालगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लोहिया अस्पताल भेजा गया|

नगर कमालगंज के मोहल्ला आजाद नगर निवासी ब्रह्मानन्द गुप्ता का पुत्र अनिल ठिलिया पर पेठा बेंचने सिंघीराम बाजार जा रहा था| रास्ते में बोलेरो चालक ने उसके टक्कर मार दी|

दुर्घटना में थाना कम्पिल के ग्राम जिजौता बुजुर्ग निवासी दिवाकर पाल का २८ वर्षीय पुत्र शिवम एवं १७ वर्षीय पुत्र श्यामू दुर्घटना में घायल हो गए| गंगा नगर कालोनी निवासी दीपू ने घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया| वहाँ से घायलों को रिफर कराकर ले जाया गया|