Wednesday, April 30, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपसमांदा समाज नें किया वक्फ बिल का समर्थन

पसमांदा समाज नें किया वक्फ बिल का समर्थन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ऑल इंडिया पसमांदा समाज नें केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए वक्फ संसोधन बिल का समर्थन किया|
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली मंसूरी नें ग्वाल टोली फतेहगढ़ में अपनें आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि उनका समाज वल्फ बिल के समर्थन में खड़ा है| वक्फ बिल से मुसलमानों को लाभ मिलेगा| पूर्व में वक्फ भूमि बेंचकर लोगो ने अपनी जेबें भरी हैं | कहा कि कुछ लोग वक्फ बिल के नाम पर मुंह फुलाकर बैठे हैं, नितीश व नायडू को गाली दे रहें हैं, गद्दारी का ठप्पा लगा रहें हैं| कहा की वक्फ हमारी तरक्की का जरिया है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments