फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आकंक्षा समिति द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयन्ती समिति की अध्यक्ष डा. वन्दना द्विवेदी अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई|बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया|
जनपद के अंश दुबे पुत्र सरल दुबे निवासी सब्जी मण्डी तिकोना फर्रूखाबाद व अल्कुम निशा पुत्री मो. वशीर निवासी ग्राम पखना मेरापुर को शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा शस्त्र लाइसेंस प्रदान किये गये व शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर आकंक्षा समिति द्वारा सम्मानित किया गया। समिति की सरंक्षक डा. रजनी सरीन, डा. मीनू गुप्ता, सरिता प्रजापति व दीपिका त्रिपाठी रही ।
अंश व अल्कुम को मिला निशानबाजी का लाइसेंस
RELATED ARTICLES