फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लव जिहाद के मामले में एक नर्सिंग की छात्रा को गैर समुदाय के युवक द्वारा शादी के लिए कचेहरी लाने की भनक पर हिन्दूवादी संगठन के उन्हें पकड़ लिया और युवती को युवक के एक परिजन के साथ पुलिस के हवाले कर दिया| लेकिन लव जिहाद की कार्यवाही ना करनें से हिन्दू संगठन आक्रोशित हो गये और कोतवाली में धरना प्रदर्शन कर कोतवाली में ही हनुमान चालीसा का पाठ किया|
विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष मुकेश बाथम, जिला मंत्री अखिलेश मिश्रा विभाग संयोजक अभिषेक शाक्य ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा कि कोतवाली क्षेत्र के कोआपरेटिव बैंक के सामने रेहान
पुत्र शहजादे मोहल्ला नकारचियान मऊदरवाजा भाग गया| मौके से युवक रेहान के मामा लाल मोहम्मद को पकड़ लिया| युवक रिहान दूसरे समुदाय की युवती को जबरदस्ती नकाब पहनाकर कचेहरी शादी के लाया था| इसकी सूचना मिलने पर विश्व हिन्दू परिषद, हिन्दू महासभा युवा प्रदेश उपाध्यक्ष विमलेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष क्रांति पाठक, जिला धर्म जागरण प्रमुख दिनेश चन्द्र तोमर, दिनेश मिश्रा, करणी सेना जिलाध्क्ष मंथन ठाकुर आदि लोग कोतवाली आ गये | कोतवाली में कार्यवाही को लेकर हिन्दूवादी नेताओं की
कोतवाल सत्यप्रकाश से नोकझोंक हुई| पुलिस नें पकड़ी गयी युवती के परिजनों को लखनऊ सूचना दी| लेकिन हिन्दू नेताओं की तहरीर पर कार्यवाही ना होने पर मौके पर मौजूद हिन्दू नेताओं नें धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया| कोतवाली में ही हनुमान चालीसा का पाठ किया| सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह,एडीएम सुभाष प्रजापति, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, एसडीएम रजनी कान्त आदि मौके पर आ गये| बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद हिदूवादी नेता धरनें से उठे | सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय नें बताया कि युवती के परिजनों नें लखनऊ में इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है| हिन्दू नेता कोतवाली में भी मुकदमा दर्ज करनें की मांग कर रहे थे| एक ही मामले की दो जगह मुकदमें नही किये जा सकते| लिहाजा लखनऊ पुलिस युवती को लेकर जायेगी | वहीं कार्यवाही होगी|
लवजिहाद के मामले में कोतवाली से सड़क तक हंगामा, पुलिस से नोकझोंक, धरना
RELATED ARTICLES