फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कई स्थानों पर कार्यक्रम हुए| सभी ने बाबा साहब के विचारों को अपने जीवन में उतारकर उनके पद चिह्नों पर चलने का आह्वान किया।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, डॉ. बीआर अंबेडकर पार्क बहोरना जहानगंज में आयोजित बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती पर आयोजित विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये| उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया व बाबा साहब के जीवन व सिद्धांत पर प्रकाश डाला। आयोजन समिति की तरफ से जिलाधिकारी के हाथों से 06 गरीब कन्याओं को शादी अनुदान के रूप में 21-21 हज़ार के चेक वितरित कराये गये। अपर जिलाधिकारी सुभाष चद्र प्रजापति आदि रहे|
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट से स्कूली बच्चो की रैली को रवाना किया | कलेक्ट्रेट सभागा में गोष्ठी का आयोजन भी किया गया| जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, विधायक सुशील शाक्य, नागेन्द्र सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा सीडीओ अरविन्द मिश्रा आदि रहे | रजीपुर में भी जिलाधिकारी व विधायक भोजपुर नें बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया| इस दौरान सीडीओ, एडीएम आदि रहे| जयनारायण वर्मा रोड तिराहे पर डा. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा माल्यार्पण किया|
जिले भर में धूमधाम से मनायी गयी बाबा साहब की जयंती
RELATED ARTICLES