Tuesday, April 22, 2025
spot_img
HomeCRIMEपुलिस नें फर्जी नंबर प्लेट के शक में टैम्पों चालक को बैठाया

पुलिस नें फर्जी नंबर प्लेट के शक में टैम्पों चालक को बैठाया

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पुलिस नें फर्जी नंबर प्लेट लगाकर टैम्पों चलानें की शिकायत मिलनें पर टैम्पों चालक को हिरासत में लिया| पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है|
थाना कादरी गेट के मोहल्ला चाँदपुर निवासी सुशील पुत्र सुरेन्द्र सिंह टैम्पों चलाता है| उसके टैम्पों के लगातार कई चालान होनें पर उसे शक हुआ| जिसकी शिकायत उसने थाना कादरी गेट पुलिस से की| शिकायत मिलनें पर पुलिस नें दूसरे टैम्पों को कब्जे में लेकर व चालक को हिरासत में लिया| शक है कि हिरासत में लिया गया चालक सुशील के टैम्पों का नंबर अपने टैम्पों में इस्तेमाल कर रहा है| पुलिस मामले की जाँच कर रही है |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments