Wednesday, April 30, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजुआ खेलनें में 18 गिरफ्तार, 3 लाख नकदी, एम्बुलेंस व बाइकें...

जुआ खेलनें में 18 गिरफ्तार, 3 लाख नकदी, एम्बुलेंस व बाइकें बरामद

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जुआ खेलनें में पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है| इसके साथ ही पुलिस नें एक एम्बुलेंस व दो बाइकों को भी बरामद किया है |
थाना कादरी गेट पुलिस नें आईटीआई चौकी के मोहल्ला भोपतपट्टी निवासी कल्लू कटियार के घर दबिश दी थी| जिसमे राजू बाथम पुत्र राम भरोसे निवासी भोपतपट्टी कादरी गेट, सुमित पुत्र अशोक कुमार बढ़पुर कादरी गेट, मोहित कुमार पुत्र राजपाल उर्फ रक्षपाल सिंह निवासी क्रिश्चियन कालेज मैदान कादरी गेट,
पंकज कुमार पुत्र रामौतार निवासी पंचमवाली गली नवाबगंज, पंकज पुत्र नन्दराम सक्सेना निवासी आईटीआई चौराहा, कुलदीप पाठक पुत्र प्रमोद चंद पाठक निवासी गढ़ी असरफ अली मऊदरवाजा, अरुण दुबे पुत्र लक्ष्मण कुमार दुबे नुनहाई फर्रुखाबाद, दिनेश पुत्र दयाराम निवासी बढ़पुर, निर्वेश कुमार पुत्र हरीशचदं मतापुर मोहम्मदाबाद, श्याम सिंह पुत्र वीरेद्र सिंह निवासी बिढहल जहानगंज, जय सिंह पुत्र नत्थू लाल निवासी सैदवाड़ा शमसाबाद, दुर्विजय उर्फ नन्हे पुत्र होरीलाल निवासी सातनपुर कादरी गेट, अंशू उर्फ सुमित पुत्र सुनील सैनी निवासी श्याम नगर कादरी गेट, अंकुश पुत्र रामप्रकाश निवासी श्याम नगर कादरी गेट, महेद्र सिंह राजपूत पुत्र नरेंद्र सिंह राजपूत निवासी बढ़पुर कादरी गेट, विक्की पुत्र अनिल निवासी नुनहाई फर्रुखाबाद, सुधीर पुत्र दयाराम निवासी बढ़पुर, रामरहीस पुत्र जगदीश निवासी ख्वाजा अहमदपुर कटिया शमसाबाद को गिरफ्तार किया है| पुलिस को कुल तीन लाख 200 रूपये, 19 मोबाइल, दो बाइक व एक एम्बुलेंस बरामद की | पुलिस नें सोमवार को सभी का चालान कर दिया|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments