Wednesday, April 23, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपुलिस चौकी के बाहर भाजपा नेता का धरना, भीतर हंगामा

पुलिस चौकी के बाहर भाजपा नेता का धरना, भीतर हंगामा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस चौकी के सामने भाजपा नेता नें धरना प्रदर्शन कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सबाल खड़े किये| बातचीत के दौरान चौकी के भीतर भी हंगामा हुआ | काफी देर चला धरना व हंगामा पुलिस ने कार्यवाही का भरोसा देकर सम्पन्न कराया|

नवाबगंज निवासी भाजपा नेता गौरव सिंह चौहान कोतवाली फतेहगढ़ की कर्नलगंज चौकी के बाहर धरने पर बैठ गये| गौरव नें बताया कि उनके छोटे भाई राहुल चौहान के नाम से छाबनी परिषद का ठेका मिला है| लेकिन कुछ लोगों नें फर्जी ठेकेदार बनकर गंगा के किनारे की भूमि पर खेती करनें वालों से बसूली कर ली| जिसकी शिकायत एसपी को दी| एसपी नें कोतवाली फतेहगढ़ को 18 मार्च को कार्यवाही के लिये लिखा| लेकिन कोतवाली पुलिस नें कार्यवाही नही की| उधर अबैध रूप से खेती करनें वाले गेंहू की फसल
काट हैं| पुलिस नें एसपी के आदेश के लगभग एक माह बाद शिकायतकर्ता को बताया कि जिस छाबनी परिषद की बात कर रहें है वह उनकी कोतवाली फतेहगढ़ व कर्नलगंज चौकी की परिधि में नही आती| इस बात को सुनकर गौरव चौहान भड़क गये|
उन्होंने चौकी के बाहर धरना प्रदर्शन किया| सूचना पर कोतवाल सत्यप्रकाश मौके पर आ गये| उन्होंने गौरव सिंह और उनके परिजनों से वार्ता की| काफी देर तक नोकझोंक चौकी के भीतर भी हुई| बाद में दूसरे पक्ष को बुलाकर बात कहने की कहकर पुलिस नें धरना समाप्त कराया| कोतवाल सत्यप्रकाश ने बताया कि मामले में आरोपी पक्ष को बुलाकर बात की जायेगी| पुलिस नें कोई लापरवाही नही की| आरोप गलत हैं|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments