फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) निहास खोदने के दौरान अचानक पड़ोसी की दीवार गिरने से दबे दो राजमिस्त्री घायल हो गए, उन्हें जेसीबी की मदद से निकाला गया। पुलिस ने उन्हें लोहिया अस्पताल भेजा। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
थाना कादरी गेट के मोहल्ला अल्लानगर बढ़पुर में राघव दुबे निवासी अड़ियाना के प्लाट में निगास की खुदाई का कार्य चल रहा था । उसी दौरान अचानक पड़ोस के पूर्व सैनिक अमरीश तिवारी के प्लाट की निहास की दीवार भरभरा कर कार्य कर रहे राजमिस्त्री पर गिर गई। जिसमें कई मजदूर भी चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और कड़ी मशक्कत के बाद 50 वर्षीय इशरत पुत्र अशरफ
निवासी लालबाग अड़ियाना व 50 वर्षीय रंजीत पुत्र राजा राम जाटव निवासी बालिस्टर वाली गली बढ़पुर को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया| जहाँ चिकित्सक प्रमोद वर्मा ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व एसपी आलोक प्रियदर्शी, एसडीएम सदर रजनीकांत ने मौके पर आकर जांच की। तकरीबन शाम 5 बजे रेस्क्यू समाप्त कर दिया गया | मृतक रंजीत की पत्नी लक्ष्मी, इशरत की पत्नी जमीला बेगम आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी नें बताया कि दो राजमिस्त्री की दीवार गिरनें से मौत हुई है| मामले की जाँच की जा रही है|
अपडेट: दीवार गिरने से दबे दो राजमिस्त्री की मौत, रेस्क्यू समाप्त
RELATED ARTICLES