फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) डॉ. अम्बेडकर की जयंती पूरे जनपद में धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। बीजेपी ने भी कार्यक्रम के दौरान बाबा साहब को याद कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। शहर के नरकसा स्थित डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर पहुंचे जिलाध्यक्ष फतेहचंद्र वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. भूदेव राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर नमन किया। प्रतिमा माल्यार्पण के बाद किया। इसके उपरांत मोहल्ला कछियाना स्थित एक गेस्ट हाउस में जिलाध्यक्ष का स्वागत राजकुमार वर्मा, नरेंद्र आर्य, लव कनौजिया, अमन कटियार, आशीष मौर्य व शोभित आदि ने किया।
डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया नमन
RELATED ARTICLES