फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर निकलने वाली धम्म यात्रा जुलूस व समारोह की अनुमति जिला प्रशासन से ना मिलनें पर आयोजक मायूस हो गये हैं| अनुमति दिलानें के लिए कई प्रमुख जनप्रतिनिधियों नें भी सिफारिश की थी|
दरअसल संकिसा में बाबा साहब का 134वां जन्म दिवस समारोह मनानें की तैयारी की गयी थी| जिसमे धम्म यात्रा जुलूस मेरापुर मार्ग संकिसा स्थित बादशाह सिंह के आवास से 14 अप्रैल को शुरू होना था| जिसको जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल राजपूत को हरी झड़ी दिखाकर रवाना करना प्रस्तावित था| जुलूस पन्ना लाल के क्लीनिक के सामने से होता हुआ संकिसा मार्ग से समता बुद्ध बिहार पंहुचनें का कार्यक्रम बना था| जहाँ डा. अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण होना था| इसके साथ हो समारोह का आयोजन भी होना था| जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव, विशिष्ठ अतिथि विधायक सुशील शाक्य, सचिन सिंह यादव, राहुल राजपूत को भी रहना था| अम्बेडकर जयंती समारोह समिति संकिसा के अध्यक्ष राम सेवक जाटव नें बताया कि एसडीएम सदर नें मेरापुर थानाध्यक्ष से आख्या मांगी गयी थी| जिसमे थानाध्यक्ष ने नकारात्मक आख्या दी| उन्होंने बताया की एसडीएम सदर ने मौखिक रूप से अनुमति देनें की बात की गयी| लेकिन उनके लिपिक नें लिखित आदेश ना होनें की बात कहकर आदेश की प्रतिलिपि देनें से असमर्थता व्यक्त कर दी| जिसकी जानकारी होनें पर जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव नें 11 अप्रैल को अनुमति देनें के लिए डीएम को पत्र प्रेषित किया| डीएम नें एसडीएम सदर को अनुमति के लिए निर्देश दिये| लेकिन एसडीएम सदर नें उसके बाद भी अनुमति देनें से मना कर दिया |
डा. अम्बेडकर जयंती समारोह की अनुमति ना मिलनें से आयोजक निराश
RELATED ARTICLES