Monday, April 28, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराजकीय सम्मान के मनेंगी बाबा साहब की जयंती

राजकीय सम्मान के मनेंगी बाबा साहब की जयंती

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को राजकीय सम्मान के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी
रविवार को विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह राठौर, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा फतेहगढ़ के जेएनवी रोड तिराहे व रजीपुर कमालगंज पहुँचकर डा. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति की साफ सफाई की, कलेक्ट्रट गेट पर स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा की भी साफ सफाई की गई। डीएम ने श्रमदान करते हुए लोगों से भव्यता के साथ डा. भीमराव आंबेडकर जयन्ती मनाने की अपील की| डीएम ने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयन्ती के अवसर पर जनपद के समस्त अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया जाये| शासन द्वारा स्वतंत्रता के अमृत काल में भीमराव आंबेडकर जयन्ती 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 15 दिवसीय कार्यक्रम में भागीदारी को ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ की टैगलाइन के अंतर्गत विविध कार्यक्रम उत्सब के रूप में मनाये जायेंगे। सीडीओ अरविन्द मिश्रा, एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति आदि रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments