Wednesday, April 23, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाबा साहब के विचार आज भी प्रासंगिक

बाबा साहब के विचार आज भी प्रासंगिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सपा के स्वाभिमान–स्वमान समारोह व बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिसमे सपाईयों नें डा. अम्बेडकर के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया| इसके साथ ही बाबा साहब के विचारों को आज भी प्रासंगिक बताया|
शहर के पूठरी रोड जसमई स्थित लॉ कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजित किया गया| जिलाध्यक्ष चंद्रपाल यादव नें कहा कि बाबा साहब के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उस दौर में थे। हमें सामाजिक समरसता और न्याय के लिए एकजुट होकर काम करना होगा| पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने कहा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जो सपना देखा था एक समतामूलक, शिक्षित और जागरूक भारत का उसे साकार करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। पूर्व मंत्री सर्वेश अंबेडकर नें कहा कि बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से भारत को एक न्यायपूर्ण और समतामूलक राष्ट्र बनाने का सपना देखा। समाजवादी पार्टी उस मार्ग पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है। मनोज मिश्रा व नागेंद्र सिंह शाक्य नें अपने विचार रखे| जिला महासचिव इलियास मंसूरी, युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेन्द्र सिंह यादव (सिरौली),
चंद्रेश राजपूत,मनोज यादव,मुजाहिद अंसारी आदि रहे|


मुख्य अतिथि – चंद्रपाल सिंह यादव (जिलाध्यक्ष)ने कहा:
“बाबा साहब के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उस दौर में थे। हमें सामाजिक समरसता और न्याय के लिए एकजुट होकर काम करना होगा।”
कार्यक्रम आयोजक पूर्व विधायक – उर्मिला राजपूत ने कहा
“बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जो सपना देखा था – एक समतामूलक, शिक्षित और जागरूक भारत का – उसे साकार करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। समाजवादी विचारधारा और अंबेडकरवादी सोच एक-दूसरे के पूरक हैं। यह आयोजन केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि समाज में समानता, सम्मान और स्वाभिमान के संकल्प को दोहराने का माध्यम है। जब तक अंतिम व्यक्ति को न्याय नहीं मिलता, तब तक यह संघर्ष चलता रहेगा।”

मुख्य वक्ता –सर्वेश अंबेडकर (पूर्व मंत्री)ने कहा:
“बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से भारत को एक न्यायपूर्ण और समतामूलक राष्ट्र बनाने का सपना देखा। समाजवादी पार्टी उस मार्ग पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है।”

मनोज मिश्रा (जिला पंचायत सदस्य)
“बाबा साहब का जीवन संघर्ष, प्रेरणा और परिवर्तन का प्रतीक है। हमें उनकी शिक्षाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना है।”
सपा नेता नागेंद्र सिंह शाक्य ने कहा:
“समाज में समानता स्थापित करना ही बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस दिशा में समाजवादी कार्यकर्ता लगातार प्रयासरत हैं।”

इस अवसर जिला महासचिव इलियास मंसूरी, युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेन्द्र सिंह यादव (सिरौली),
चंद्रेश राजपूत सदर विधान सभा अध्यक्ष,मनोज यादव (नगर अध्यक्ष),मुजाहिद अंसारी,ओम प्रकाश शर्मा,अन्नपूर्णा,कृष्ण गोविंद यादव,दिनेश राजपूत,पंकज राजपूत (जहानगंज),संतोष वर्मा
,डॉक्टर जमीरुद्दीन
,मुंशीलाल
शिशुपाल सिंह
हेमचंद्र राजपूत
राजपाल शाक्य
प्रोफेसर बरजोर सिंह
सुरेन्द्र सिंह (मास्टर )
राममूर्ति वर्मा (नेताजी)
जवाहर लाल
पेंजोन, कमालगंज
इस भव्य आयोजन ने क्षेत्रीय जनता में नवचेतना और सामाजिक समानता के प्रति जागरूकता का संचार किया। सभी वक्ताओं ने समाज में समरसता, भाईचारे और शिक्षित समाज के निर्माण का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम अंत में भारत रत्न बाबासाहेब को सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सम्पन्न हुआ।यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments